Shradha Joshi Sharma IRS Biography, Love Story, Early Life & Education in Hindi

श्रद्धा जोशी एक भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी (IRS) है। जो “फिल्म 12th फेल” के कारण आजकल चर्चा में है। वो 2007 बैच कि IRS Officer हैं। और IPS मनोज शर्मा कि एक आदर्श जीवनसंगिनी भी हैं।

Shradha Joshi Sharma IRS, Biography

श्रद्धा जोशी का जन्म उत्तर प्रदेश के अल्मोड़ा जिले में 5 मार्च 1979 को हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी अल्मोड़ा जिले (जो कि अब उत्तराखंड में है) से ही हुई। श्रद्धा जोशी बचपन से ही पढ़ने लिखने में इंटेलिजेंट थी और अपने इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षा में 13 वाँ स्थान हासिल किया था।

उन्होंने अपनी आगे कि पढ़ाई मेडिकल साइंस में गुरुकुल कांगरी हरिद्वार से आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी में ग्रेजुएशन किया । अपनी डॉक्टरी कि पढ़ाई पूरा करने के बाद उन्होंने उत्तराखंड के हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दी।

Shradha Joshi ka UPSC Ke Aur Interest

Shradha Joshi IASNAMA
Shradha Joshi Sharma Biography in Hindi

श्रद्धा जोशी ने अपने डॉक्टरी के दौरान अस्पतालों में देखा कि बहुत सारे केस महिलाओं से जुड़े ऐसे आ रहे है जिसका कहीं न कहीं घरेलू हिंसा से संबंध है। फिर उन्होंने सोचा कि क्यों न इसे जड़ से खत्म किया जाय। इसी दौरान उन्हें UPSC के बारे में पता चला। फिर काफी रिसर्च के बाद उन्होंने खुद को दिल्ली शिफ्ट कर लिया UPSC कि तैयारी के लिए।

Shradha Joshi Aur Drishti IAS

दिल्ली में उन दिनों UPSC कि तैयारी के कोचिंग बहुत कम ही हुआ करते थे। जब श्रद्धा तैयारी के लिए दिल्ली आई थी। फिर उन्होंने काफी पूछताछ और जानकारी जुटाने के बाद सही मार्गदर्शन और तैयारी के लिए दृष्टि IAS में एडमिशन ले लिया।

Shradha Joshi UPSC Success Story

श्रद्धा जोशी ने वर्ष 2005 में उत्तराखंड PCS की परीक्षा दी थी जिसमें उत्तीर्ण होने के बाद उन्हें नैनीताल जिले में उप जिलापदाधिकारी का पोस्ट मिला। उन्होंने 2007 में UPSC की परीक्षा दी जिसमें उन्हें 121वां स्थान प्राप्त हुआ। और उनका चयन 2007 बैच के IRS अधिकारी के तौर पर हुआ।

Shradha Joshi Love Story

UPSC की परीक्षा के तैयारी के दौरान दृष्टि IAS में श्रद्धा जोशी कि मुलाकत उसी क्लास में पढ़ रहे मनोज शर्मा से हुई। श्रद्धा, मनोज शर्मा को English के तैयारी में हेल्प किया करती थी।

चुकी मनोज English में कमजोर था। इसी दौरान धीरे धीरे दोनो अच्छे दोस्त बन गए। फिर क्या ? फिर हुआ प्यार और फिर IPS बनने के बाद मनोज और श्रद्धा ने शादी कर ली।

Shradha Joshi Current Position

श्रद्धा जोशी वर्तमान में (सितंबर 2022 से) महाराष्ट्र टूरिज्म डेवेलोपमेंट कॉर्पोरेसन में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

Shradha Joshi Love Story to Film

“12th फैल” फिल्म मनोज शर्मा के जीवन का चित्रण है। जिसे कुछ साल पहले ही अनुराग पाठक ने 12th फैल (12TH FAIL) नाम के उपन्यास में रेखांकित किया था। अनुराग पाठक और मनोज शर्मा बहुत अच्छे दोस्त हैं। फिल्म 12th फैल मनोज शर्मा के Love Story कि नहीं उनके जीवन की कहानी है। हर UPSC Aspirent को ये उपन्यास और ये फिल्म एक बार जरूर देखना चाहिए। इसके विपरित आपको फिल्म “शादी में जरूर आना” को भी नहीं भूलना चाहिए ।

ये भी पढ़ें – UPSC 2024 PT Tips

Leave a comment