RRB ALP Vacancy 2024 Apply Online

RRB ALP Vacancy 2024

दोस्तों काफी लंबे इंतजार के बाद Railway Recruitment Board (RRB) ने Assistant Loco Pilot के Vacancy का नोटिफिकेशन जारी किया। RRB ने इसबार पूरे 5696 पदों के लिए Vacancy निकाली है। देखिये नोटिस –

RRB ALP Notification PDF 2024

लेकिन Railway ALP का तैयारी करने वाले छात्र इससे काफी नाराज हैं । जानिए क्या है पूरा मामला।

RRB ALP Vacancy History

Railway Recruitment Board ने 2018 के 5 साल बाद इसबार 2024 में नोटिफिकेशन निकाला है। 2018 के Vacancy में कुल 63000 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए थे। और इसबार 2024 में वो भी केवल Asistent Loco Pilot के लिए सिर्फ 5,696 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। जबकि वर्तमान में Railway में Loco Pilot, Technician, Trackman जैसे 3 लाख से अधिक पद खाली हैं।

RRB ALP Vacancy 2024 का विरोध

General Competition कि तैयारी करने वालों छात्रों मने RRB द्वारा जारी किये गए इस नोटिफिकेशन का जमकर विरोध किया है। छात्रों का कहना है कि एक तो 5 साल बाद RRB ने Vacancy निकाला है वो भी सिर्फ 5696 पदों के लिए।क्या है “ये ऊंट के मुँह में जीरा”।उसमे भी अलग अलग जोन में भी 100 से भी कम सीटें हैं। देखिये यहाँ –

RRB ALP Zonewise Vacancy

पटना जोन कि बात करें तो इसमें सिर्फ 38 सींटे दी गई है। पटना में General Competition की तैयारी कराने वाले शिक्षकों का कहना है की बिहार के विधानसभा में भी इससे ज्यादा सींटे है। देखिये तिवारी सर का ये वीडियो

General competition कि तैयारी करने वाले छात्रों नें RRB ALP Vacancy 2024 के विरोध में twitter पर #IncreaseRaiwayALPVacancy एक कैंपीयन चलाया है। यदि आप भी general competition का तैयारी करते हैं तो छात्रहित में एक ट्वीट आप भी जरूर करें। छात्रों नें इस कैंपियन में अपनी कुछ मांगों को भी रखा है –

1. Railway ALP का सीट बढ़ाओ।
2. Age में Relaxation जारी करो।
3. Technician का Vacancy दो।
4. Railway Vacancy का Calander जारी करो।

इसके अलावा नोटिकेशन जारी होने के बाद से अभी तक ट्विट्टर पर ये कैंपियन ट्रेंड कर रहा है। अब देखना ये है कि छात्रों का यह प्रयास कितना सफल होता है और सरकार का क्या निर्णय आता है।

इसके बावजूद भी अगर आप Apply करना चाहते हैं तो कुछ महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ हैं –

RRB ALP Vacancy 2024 Apply Online

Railway ALP Vacancy 2024 Important Details
source: sarkariresult.com

Vacancy Name – RRB ALP Vacancy 2024
Total Post – 5696
Apply Starting Date – 20-01-2024
Last Date – 19-02-2024
Age (on 01/07/2024)
Minimum – 18 Yrs
Maximum – 30 Yrs
Official WebsiteApply Here

Railway RRB ALP Eligibility 2024

Class 10th Matric with ITI from NCVT / SCVT Certificate in Fitter, Electrician, Instrument Mechanic, Millwright, Maintenance Mechanic, Mechanic Radio and TV, Electronics Mechanic, Mechanic Motor Vehicle, Wireman, Tractor Mechanic, Armature and Coil Winder, mechanic Diesel, Heat Engine, Turner, Machinist, Refrigeration and AC OR
Class 10th with Diploma in Mechanical / Electrical / Electronics / Automobile Engineering OR
BE / B.Tech Degree in Mechanical / Electrical / Electronics / Automobile Engineering
More Eligibility Details Read the Notification.

You may also read :- Upsc Success Story

Leave a comment