First Step To Clear UPSC in First Attempt 2025

UPSC क्या होता है ?, UPSC क्लियर करने के बाद क्या बनते हैं ?, UPSC क्लियर करने के बाद कितना सैलरी मिलता है ?, UPSC कि तैयारी में कितना समय लगता है ?, UPSC ही क्यों ?, UPSC का Exam कब होता है ?.

दोस्तों, ये “UPSC INFO A-Z” सिरीज का पहला एपिसोड है। इस एपिसोड में हमलोग बात करेंगे कि हम पहले ही प्रयास में UPSC के Exam को कैसे निकालें और वो कौन-कौन सी बातें हैं जिसका हमें खास ध्यान रखना चाहिए। कहने का मतलब ये कि What is the First Step To Clear UPSC in First Attempt.

आइए एक-एक करके उन सभी चीजों पर नजर डालते हैं :-

1. UPSC के बारे में पर्याप्त जानकारी

दोस्तों किसी भी फील्ड में कुदने से पहले उसके बारे में पर्याप्त जानकारी ले लेना थोड़ी समझदारी का काम होता है 
तो आइये लेते हैं कुछ जानकारी UPSC के बारे में :-
1.1 UPSC क्या होता है ?
UPSC जिसका फुल फॉर्म होता है Union Public Service Commission यानि हिंदी में बोले तो संघ लोक सेवा आयोग। 
जो एक केंद्र सरकार का आयोग (विभाग) है।
1.2 UPSC क्लियर करने के बाद क्या बनते हैं ?

UPSC कि परीक्षा पास कर लेने के बाद हम SDM (Sub-District Magistrate यानि सहायक जिला-पदाधिकारी), DM (District Magistrate यानि जिलापदाधिकारी), SP (Superintendent of Police यानि पुलिस अधीक्षक), कैबिनेट सचिव आदि पदों के लिए नियुक्त किये जाते हैं।

1.3 UPSC क्लियर करने के बाद कितना सैलरी मिलता है ?

एक UPSC पास छात्र कि सैलरी उसके ट्रेनिंग से ही शुरू हो जाती है। उनकी सैलरी 40,000-50,000 से शुरू होता है।

1.4 UPSC कि तैयारी में कितना समय लगता है ?

UPSC कि तैयारी में कम से कम 1-1.5 साल का समय लगता है। और तैयारी तब तक चलता रहता है जब तक कि Exam क्लियर न हो जाए।

इतना सब जानने के बाद आप और भी जॉब के बारे में ऐसे ही जानकारी एक्कट्ठा कीजिये और फिर उसे एक दूसरे से Compare करके देखिये। और अपने स्थिति और परिस्थिति के हिसाब से निर्णय लीजिये।

2. UPSC ही क्यों ?

दोस्तों यदि आपने मन बना ही लिया है कि हमें UPSC ही क्लियर करना है तो आपने यह भी जरूर सोचा होगा कि सिर्फ UPSC ही क्यों ? और यदि नहीं सोचा है तो एक बार जरूर सोचिए। क्योंकि UPSC कि यात्रा कभी-कभी लंबी हो जाती है। ये बात अलग है कि इस नौकरी में पैसा है, इज्जत है, सोहरत है।

3. UPSC का Exam कब होता है ?

UPSC का Exam तीन चरणों में होता है। Pre, Mains और Interview. एक्साम के लिए हर साल फरवरी से मार्च में फॉर्म भरा जाता है। Pre का Exam मई में, Mains सितम्बर में और Interview जनवरी में होता है। Pre एक Objective Exam होता है। Mains Subjective और Interview में Personality Test होता है।

तो इस एपिसोड में हमने जाना कुछ महत्वपूर्ण बातें UPSC के बारे में पर्याप्त जानकारी, UPSC क्या होता है ?, UPSC क्लियर करने के बाद क्या बनते हैं ?, UPSC क्लियर करने के बाद कितना सैलरी मिलता है ?, UPSC कि तैयारी में कितना समय लगता है ?, UPSC ही क्यों ?, UPSC का Exam कब होता है ?.

अगले एपिसोड में हम जानेंगे UPSC Exam Syllabus और UPSC कि तैयारी कैसे करें (How to Prepare for the UPSC ?)

Read More :- Upsc Success Story – Prince Kumar AIR 89 (2023)

Leave a comment