Upsc Success Story – Prince Kumar AIR 89 (2023)

आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे शख्स के बारे जिन्होंने ताने मारने वाले लोगों को उसके भाषा में ही जवाब दे दिया। जब लोगों ने कहा कि “अरे DM बनोगे-गाँव से पढ़कर कौन DM बनता है ?” तो फिर ऐसी पढ़ाई की कि DM बनकर ही दम लिया। और लोगों को बता भी दिया कि “देखो गाँव से पढ़कर हम बनते हैं DM। 

दोस्तों हम बात कर रहे हैं बिहार के सीतामढ़ी के Prince Kumar कि जिन्होंने UPSC CSE 2023 के परीक्षा में All India Rank 89 हासिल किया और बन गया DM।

Prince Kumar Biography, Early Life, Education

Prince Kumar कि प्रारंभिक शिक्षा बिहार के सीतामढ़ी से ही हुई। पढ़ाई लिखाई के मामले मे एक मध्यम छात्र था। 10th के परीक्षा में केवल 68% अंक प्राप्त किया। उन्होंने अपनी इंटरमीडिएट कि परीक्षा भी अपने Home District सीतामढ़ी से ही पास की। पर मन में कहीं न कहीं एक सपना था कि हमको IAS बनना है और लोगों को गलत साबित करना है। उन्होंने अपना ग्रेजुएशन Dindyal Upadhyay College Barginia (Sitamarhi) से सिर्फ 64% से पास। किया।

 

Upsc Success Story – Prince Kumar AIR 89 (2023)

Prince ने अपनी UPSC कि तैयारी 2016 में अपने ग्रेजुएशन के 2nd Year में ही शुरू कर दिया था। क्योंकि उसे पता था कि रास्ता आसान नहीं है। उन्होंने 2019 में अपना पहला Attempt दिया। और Prilims पास भी हो गया । लेकिन वह इस बार Mains क्वालीफाई नहीं कर पाया।

फिर उन्होंने covid का वो 2020 Attempt दिया। जिसमें वह Prelims में तो पास हो गया पर उसका Mains नहीं निकला। उन्हें लगा कि कहीं उसके Optional Paper में Problem है। फिर उन्होंने अपना Optional Geography से बदलकर Maithili Literature किया। इस बार फिर उन्होंने अपना अगला attempt दिया जिसमें उन्हें Pre, Mains और Interview सब Qualify करने के बाद IPS का पोस्ट मिला। पर उन्हें तो IAS बनना था।

Finally लगातार प्रयास और कठिन मेहनत के बाद उन्हें सफलता मिली और इस बार UPSC 2023 के Exam में 89th रैंक लाकर IAS बन ही गया और लोगों के इस कथन को गलत साबित कर दिया कि “अरे DM बनोगे-गाँव से पढ़कर कौन DM बनता है ?”

 

UPSC Success Tips by Prince Kumar AIR 89 (2023)

Prince ने बताया कि उन्होंने कौन-कौन से mistakes और उन्होंने क्या क्या Strategy अपनाया कि वो UPSC CSE का exam क्रैक कर पाया।

1. अपने गलतियों पर काम कीजिये।

2. Current Affairs के लिए The Hindu और Indian Express को अच्छे से फॉलो करें।

3. Self Confidence रखें। अपने आप पर संदेह नहीं करें।

4. Language कभी Exam में बाधा नहीं बनेगा अगर अपने अच्छे से पढ़ा है तो।

5. Negativity से दूर रहें और Negative लोगों से भी।

6. लगातार सही दिशा में प्रयास करें सफलता जरूर मिलेगी।

7. और यदि आप UPSC CSE कि journey में आ रहें है तो 3rd Attempt तक कोई Plan B नहीं रखें। याद रखें Options इंसान को कमजोर बना देता है।

ये भी पढ़े – UPSC Success Tips

Leave a comment