UPSC Success Tips PT 2024

यहाँ हम आपको बताएंगे  IAS Satyam Gandhi PT Success Tips के बारे में। जिन्होंने UPSC 2020 में 10 वां Rank हासिल किया है और वो भी अपने First Attempt में।

Satyam Gandhi Introduction

दोस्तों Satyam Gandhi मुख्य रूप से बिहार के Samastipur के रहने वाले हैं। इन्होंने अपना ग्रेजुएशन Political Science में Dayal Singh College (Delhi University) से किया। इनका UPSC में Optional Subject के तौर पर Political Science and International Relations को चुना। जिसमें उन्होंने Optional-I में 154 और Optional-II में 121 नंबर प्राप्त किया।

UPSC Success Tips for PT 2024

UPSC 2024 PT Tips by Satyam Gandhi

दोस्तों Satyam Gandhi ने First Attempt में ही PT, Mains और Interview एक साथ Crack किया। आइये जानते हैं Satyam Gandhi PT Tips कि कैसे उन्होंने पहले ही प्रयास में PT Clear किया :-

1. UPSC का पूरा Syllabus Cover करने में कम से कम  9-10 महीने लगते हैं एक Average Student को। इसलिए Syllabus Cover+Revision के लिए 1-1.5 Years का Study जरूरी है।

2. Current Affairs Exam से 1.5Yrs पहले तक का पूरा Prepare करें। इसमें Broad Coverage के लिए The Hindu+Indian Express+Mint को फॉलो करें।

3. Newspaper में National Page, Economic Page, World News, Sci & Tech News एवं Editorial को Cover करें बढ़िया से और Revise करें।

4. February तक इतना Study कर लें कि एक book एक दिन में Revise kar पाए। यह तभी संभव है जब आप  प्रत्येक book कम से कम 10 बार पढ़ चुके हों ।

5. February तक पूरा syllabus खत्म करके मार्च से रेगुलर Mock Test लगाएं। इस समय केवल PT पर ध्यान दें। और कम से कम 100-120 Mock Test जरूर दें।

6. Mock Test से अपने Performance को जरूर ट्रैक करें। ध्यान रहे आपका स्कोर हर Mock Test के बाद बढ़ना चाहिए।

7. CSAT को कभी भी नज़रंदाज़ नहीं करें। इसके लिए अलग से Test जरूर लगाएं। ताकि Cutoff आसानी से पार कर सके।

8. Mock Test में जब आपका Score Continuous 110-120 के पास आने लगे तो आप PT आसानी से Qualify कर लेंगे।

9. अब बात आती है Study Material कि तो Geography और History के  लिए 11&12th कि NCERT तथा Spectrum। Polity के लिए Laxmikant Enough है। Economics के लिए 9-12th कि NCERT तथा Environment के लिए 12th Biology का Last 4 Chapter जरूर पढ़े।

10. याद रखे PT का कोई Syllabus नहीं है। Syllabus सिर्फ Mains का है। और PT में Questions Mains के Syllabus से ही आते हैं।

Some Common but Important Success Tips

1. अपना Strategy खुद बनाएं और उस पर भरोसा रखें।

2. Syllabus में दिए गए हर Topics पर आपके पास Notes होना चाहिए।

3. Plan के हिसाब से Study करें।

4. अपने आप से Honest रहें।

5. Consistently Study करें।

6. कम पढ़े अच्छा पढ़े।

7. Distruction को Avoid करें।

8. याद रखें आप एक IAS ऑफिसर हैं। Be Disciplined.

Leave a comment